फ़्लोरिडा में रनवे से फिसल कर नदी में गिरा बोइंग विमान, जा सकती थी 136 जान

अमेरीका के फ़्लोरिडा में एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक बोइंग विमान रनवे से फिसल कर एक नदी में जा गिरा। बताया जा रहा हैं कि ये बोइंग 737 एक कमर्शियल विमान था। इस विमान में 136 लोग सवार थे जिसमें से सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। विमान से रेस्क्यू किए गए लोगों को चेकअप के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

ये विमान फ्लोरिडा के नेवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से फिसलकर सेंट जॉन नदी में पहुंच गया। यह घटना शुक्रवार देर रात को घटी। ये हादसा स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:40 बजे हुआ | शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विमान भारी आंधी के दौरान उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तेज हवाओं के चलते रनवे के अंत में फिसलकर नदी में गिर गया |

नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह विमान क्यूबा से आ रहा था। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नही मिली हैं।

Related Articles

Back to top button