अमेरिका की टाइम मैगज़ीन ने मोदी को बताया ‘डिवाइडर इन चीफ’, बरपा हंगामा

देशभर में चुनावी माहौल के बीच एक नया विवाद सामने आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने 20 मई के अपने नए संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कवर पेज पर जगह दी है | हालांकि पत्रिका ने पीएम नरेंद्र मोदी को विवादित उपाधि दी है| पत्रिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भारत को प्रमुख रूप से बांटने वाला’ बताया है | उन्होंने पत्रिका पर नरेंद्र मोदी के लिए “India’s Divider in Chief” लिखा है | टाइम पत्रिका के एशिया एडिशन ने लोकसभा चुनाव 2019 और पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर लीड स्टोरी की है| इसका शीर्षक है “Can the World’s Largest Democracy Endure Another Five Years of a Modi Government?” यानी क्या दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र मोदी सरकार को आने वाले पांच साल और बर्दाश्त कर सकता है?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर सख्त आलोचनात्मक टिप्पणी करते हुए पत्रिका ने नेहरू के समाजवाद और भारत की मौजूदा सामाजिक परिस्थिति की तुलना की है | आतिश तासीर नाम के पत्रकार द्वारा लिखे गए इस आलेख में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने हिन्दू और मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए कोई इच्छा नहीं जताई | इस आलेख में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने भारत के महान शख्सियतों पर राजनीतिक हमले किए जैसे कि नेहरू| वह कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं, उन्होंने कभी भी हिन्दू-मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को मजबूत करने के लिए कोई इच्छाशक्ति नहीं दिखाई | आगे इस लेख में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी का सत्ता में आना इस बात को दर्शाता है कि भारत में जिस कथित उदार संस्कृति की चर्चा की जाती थी वहां पर दरअसल धार्मिक राष्ट्रवाद, मुसलमानों के खिलाफ भावनाएं और जातिगत कट्टरता पनप रही थी |

हालांकि यह मैगज़ीन अभी बाज़ार में उपलब्ध नहीं है| 19 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के आख़िरी चरण का मतदान होना है और 23 मई को चुनाव के नतीजे आने हैं उसके बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कवर वाली ये मैगज़ीन 20 मई 2019 को जारी की जाएगी |

Related Articles

Back to top button