Zomato से पनीर ऑर्डर किया.. मशहूर chinese wok रेस्टुरेंट ने भेज दिया चिकन, सावन का व्रत टूटा, तबियत बिगड़ी..

लखनऊ। सावन माह में व्रत रखे एक युवक को ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना भारी पड़ गया। जोमैटो ऐप के माध्यम से पनीर काली मिर्च मंगाने पर रेस्टोरेंट ने गलती से चिकन भेज दिया। इस घटना ने न केवल युवक की तबीयत बिगाड़ी बल्कि उसकी धार्मिक भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाई। पुलिस ने युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
पनीर की जगह मिला चिकन, युवक का व्रत टूटा
लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी मनीष तिवारी ने सावन में व्रत रखते हुए अपने दोस्तों के साथ ‘चाइनीज वोक’ रेस्टोरेंट से Zomato के जरिए पनीर काली मिर्च का ऑर्डर किया था। डिश डिलीवर होते ही बिना संदेह किए चार लोगों को परोसी गई। जैसे ही मनीष ने पहला निवाला लिया, उन्हें शक हुआ कि यह पनीर नहीं है। जब ध्यान से देखा गया तो साफ हो गया कि डिश में चिकन है।
दो की तबीयत बिगड़ी, दोस्त को चिकन से एलर्जी
चिकन खाने के बाद विशाल शर्मा की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां शुरू हो गईं। मनीष ने बताया कि उनके दोस्त को चिकन से एलर्जी है। यह घटना सिर्फ स्वास्थ्य के लिहाज से नहीं, बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी आहत करने वाली थी क्योंकि चारों दोस्तों में दो व्रती थे।
रेस्टोरेंट ने गलती मानी, युवक ने थाने में दी शिकायत
मनीष के मुताबिक जब वे गोमती नगर स्थित पंचवटी कॉलोनी में स्थित रेस्टोरेंट पहुंचे, तो वहां स्टाफ ने गलती स्वीकार कर ली और कहा कि ऑर्डर में गड़बड़ी हो गई। इसके बाद मनीष ने विभूति खंड थाने में जाकर रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़, पुलिस ने दर्ज किया केस
मनीष तिवारी ने कहा कि सावन जैसे पवित्र माह में इस तरह की लापरवाही धार्मिक अपराध के समान है। पुलिस ने उनके शिकायती पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की मांग उठ रही है।
यूपी में पहले भी सामने आए ऐसे मामले
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हाल ही में ऐसे मामले सामने आए जहां वेज ऑर्डर करने पर नॉनवेज भेजा गया। चैत्र नवरात्र के दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक युवती को वेज बिरयानी के ऑर्डर पर नॉनवेज बिरयानी भेज दी गई थी।
5 स्टार होटल में भी लापरवाही, सैंडविच में मिला नट
अक्टूबर 2024 में लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल मैरियट की सैंडविच में लोहे का नट पाया गया था। ग्राहक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद फूड डिपार्टमेंट ने होटल की जांच की थी।
ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते समय बरतें सावधानी
विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन खाना मंगाते समय ऑर्डर की पुष्टि अवश्य करें। खाना मिलने के बाद चेक करें कि ऑर्डर सही है या नहीं। अगर ऑर्डर गलत है तो कस्टमर केयर से तुरंत संपर्क करें और शिकायत दर्ज कराएं।