अयोध्या पर फैसला आने से पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को दी गई जेड-प्लस सिक्योरिटी !

राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आएगा | सूत्रों के अनुसार फैसले के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की सुरक्षा बढ़ाकर जेड-प्लस कर दी गयी है | रंजन गोगोई इस मामले के पांच सदस्यीय संविधान पीठ का नेतृत्व कर रहे हैं | पीठ के अन्य सदस्य जस्टिस एसए बोबडे, डी वाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एसए नज़ीर हैं |

ख़बरों के अनुसार सीजेआई रंजन गोगोई के सुरक्षा कवर को भी बढ़ा दिया गया है | दिल्ली स्थित उनके आवास के बाहर दिल्ली पुलिस की टीम तैनात की गई है |

इससे पहले शुक्रवार की दोपहर सीजेआई रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी सिंह के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक की थी | इस बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश शासन के इन दो वरिष्ठ अधिकारियों ने चीफ जस्टिस को फैसले के मद्देनजर राज्य के कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया था |

लगातार 40 दिन तक सुप्रीम कोर्ट में चली थी सुनवाई

बता दें कि अयोध्या विवाद पर छह अगस्त से लगातार 40 दिन तक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली थी | सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 16 अक्टूबर को इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था | अब शनिवार नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाने जा रहा है |

Related Articles

Back to top button