मौर्य समाज के युवा इस पार्टी से करेंगे बगावत

इस वक्त सोशल मीडिया में एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, यह फोटो उत्तर प्रदेश के एक बड़े नेता की है और यह नेता कुछ युवाओं के साथ बैठकर लगभग 4 साल पहले धरना दे रहे हैं, मगर 4 साल सरकार में रहने के बाद भी नेता जी ने युवाओं का हाल-चाल नहीं जाना और जब युवा अपना हाल-चाल देने नेता जी के घर पहुंचे तो उन्हें डंडा मिल गया, आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और क्यों इस वक्त उत्तर प्रदेश में मौर्य समाज के युवा अपने नेता से नाराज हैं और उस पार्टी से बगावत करने पर उतर चुके हैं जिसको उन्होंने सत्ता में पहुंचाया है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जब सत्ता में नहीं थे यानी आज से 4 साल पहले तो युवाओं के साथ बैठकर धरना प्रदर्शन देते थे कि उनको नौकरी नहीं मिल रही है, आज जब 4 साल सरकार गुजर चुकी है और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या उसी धरना प्रदर्शन में बैठे हुए युवाओं का हाल-चाल नहीं जाना तो युवाओं ने खुद 4 साल इंतजार करने के बाद उपमुख्यमंत्री के घर की तरफ अपना रुख कर लिया, मगर उप मुख्यमंत्री तो नहीं मिले, मगर पुलिस का डंडा जरूर मिल गया, जरा सुनिए आप इन मौर्य समाज के युवाओं का दर्द और यह किस तरीके से बता रहे हैं कि उप मुख्यमंत्री से मिलने के बदले क्या मिला

आप यह जो धरना प्रदर्शन की तस्वीरें देख रहे हैं वह तस्वीरें कहीं और की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के सबसे शक्तिशाली मार्ग कालिदास की है जहां पर मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री से लेकर तमाम कैबिनेट मंत्रियों का आवास है तमाम उन शख्सियतों का आवास है जो उत्तर प्रदेश को संचालित करते हैं, मगर इस सड़क पर बैठकर भी बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिली, डंडा मिला, वहीं दूसरी तरफ युवाओं का यह भी कहना था कि हमने बीजेपी को 2017 में सरकार लाया मगर हमें रोजगार नहीं बेरोजगारी मिली, अब देखना यह होगा यह बेरोजगार मौर्य समाज और अन्य वर्ग के युवा कैसे रोजगार पाते हैं और 22 के विधानसभा चुनाव में इनका रुख किधर होता है।

Related Articles

Back to top button