मशाल जुलूस निकाल कर युवा कांग्रेस ने जताया विरोध

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मनमानी नीतियों और केवल जुमलों की राजनीति के चलते आज समाज का हर तबका हैरान परेशान हो गया है। देश के हालात ऐसे हो गये हैं कि हर घर में लोग बेरोजगारी से घुटन महसूस कर रहे हैं और सरकार सिर्फ चहेतों उद्योगपतियों की सोच रही है। यह बाते युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने कही।

मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून, बढ़ती बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, आतंकवादी गतिविधियों, ठप व्यवसाय एवं लगातार गिर रही अर्थव्यवस्था के खिलाफ आज उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस कानपुर में दबौली मोड़ से शास्त्री चौक तक निकाला गया, जिसमें सैकड़ां युवाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने बताया कि मोदी सरकार जो पिछले 6 सालों में युवाओ, महिलाओं और किसानों को उनका हक नहीं दे पा रही है, उनके साथ न्याय नहीं कर पा रही है ऐसी विफल सरकार को शर्म करनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिये। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवा के साथ छलावा किया जिसका करारा जवाब युवा 2022 में दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय सचिव अभिनव तिवारी, पार्षद जे पी पाल, जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, आयुष अग्रवाल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मो. तौहीद सिद्दीकी, अभिषेक मिश्रा, राहुल द्विवेदी, संदीप सिंह, आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button