यूपी में योगी के विज्ञापन खोखले !!

चुनाव में महज कुछ महीने बचे हैं और अभी से राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश के बड़े बड़े चौराहे और सड़कों पर सरकार के कामों की प्रशंसा करने वाले बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगा दिए गए है और उस पोस्टर में लिखा हुआ है कि यूपी हुआ नंबर 1 !!

इस पोस्टर में यह तो लिखा हुआ है यूपी हुआ नंबर 1, मगर यूपी किस कामों में नंबर 1 हुआ इस बात का जिक्र नहीं दिखाई देता अभी हाल ही में एक पर पोस्टर लगाया गया था जिसमें यह कहा गया था कि स्मार्ट सिटी में यूपी को नंबर वन अवार्ड मिला है मगर आज भी उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में ऐसा कोई जनपद नहीं है जिसको आप स्मार्ट के सके फिलहाल सरकार के कागजों में तथाकथित तौर पर उत्तर प्रदेश के कई जनपद स्मार्ट हो चुके हैं।

फिलहाल बात करते हैं नंबर वन की अगर नंबर वन की बात करें तो विपक्ष भी सरकार को बता रहा है कि सरकार किस कामों में नंबर वन हुई है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वह सूची भी गिना दी जिसमें सरकार नंबर वन है जरा आप सुनिए सरकार के नंबर वन कामों की सूची

फिलहाल आपने तो सुन लिया विपक्ष सरकार को बता रहा है कि भ्रष्टाचार बेरोजगारी अव्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों में सरकार विफल नहीं है और उसमें नंबर वन रहिए वहीं अगर सरकार के बैनर पोस्टरों की बात करें तो उस बैनर पोस्टर में के पीछे किस आधार पर सरकार अपने आप हो नंबर वन बता रही है इस पर अभी कोई भी सफाई सरकार की तरफ से नहीं आई है मगर यह जरूर है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश आए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने सरकार की तारीफ की है और कहा है कि योगी सरकार ने सारे काम अच्छे हैं फिलहाल दोनों बातें आपके सामने हैं अब आप तय कीजिए कि सरकार का बैनर पोस्टर कितना सही और कितना गलत है।

Related Articles

Back to top button