योगी आज करेंगे गोरखपुर से नामांकन, अमित शाह रहेंगे मौजूद

अमित शाह, उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रहेंगे

 लखकनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहली बार विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) लड़ने जा रहे हैं और उनकी गोरखपुर (Gorakhpur Seat) सदर सीट पर सबकी निगाहें हैं. सीएम योगी शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा- पाठ के बाद शक्ति मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे गोरखपुर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कमरा नंबर 24 अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कोर्ट में जाकर दाखिल करेंगे.

ये वरिष्ट नेता रहेंगे मौजूद

सीएम योगी के नामांकन के दिन गोरखपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी रहेंगे. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में चाक चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. उम्मीदवार के साथ 1 प्रस्तावक और समर्थक को ही जाने की अनुमति रहेगी. अन्य लोगों को 100 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा. इससे पहले महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, फिर नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. गृहमंत्री गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगे और गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करके आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगेंगे.

Related Articles

Back to top button