योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में बुधवार की शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) होगी. आज होने वाली कैबिनेट बैठक में विधानसभा का मानसून सत्र आहूत करने समेत दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है. इसी के साथ जन आरोग्य योजना में नये लभार्थियो को जोड़ने, बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रितों की नियुक्ति के नियमो में बदलाव समेत अन्य विभागों में भर्तियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. यह बैठक लखनऊ स्थित लोकभवन में होगी. औद्योगिक विकास विभाग, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, नगर विकास विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जा सकते हैं. बैठक से पहले मुख्यमंत्री आबकारी विभाग के निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.

Related Articles

Back to top button