योगी के इस बड़े कदम से बीजेपी मे मचा हाहाकार, अमित शाह की भी नहीं सुनी!

उत्तराधिकारियों की इस भागदोड़ मे योगी आदित्यनाथ अभी सबसे आगे चल रहे है, कल को वो पिछड़ जाए सबसे उसका कुछ कह नई सकते लेकिन इस वक्त वह सबसे आगे चल रहे है

वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार शुक्ल का कहना की “संघ मे मोदी का साथ देने वालों की एक लंबी सूची है और सूची को हम नकार नहीं सकते है वह उनको लंबी तरह सपोर्ट करती है”|

उनका कहना है की योगी आदित्यनाथ संघ के समर्थन से ही आगे बढ़े थे, संघ ने इनका साथ दिया था और संघ की बदोलत वह आगे बढ़े है| उन्होंने यह बताया की अभी जो लड़ाई चल रही है वह इस वजह से नहीं है की योगी आदित्यनाथ को दिल्ली भेजा जाए या यूपी में ही रखा जाए, इस वक्त जो बीजेपी मे बेनाम लड़ाई चल रही है वो इस बात की है की मोदी का उत्तराधिकारी कोन होगा, उत्तराधिकारियो के नामो की सूची बहुत लंबी है जिसमे 10 से 12 नाम है|

उन्होंने यह भी बोला है की “उत्तराधिकारियों की इस भागदोड़ मे योगी आदित्यनाथ अभी सबसे आगे चल रहे है, कल को वो पिछड़ जाए सबसे उसका कुछ कह नई सकते लेकिन इस वक्त वह सबसे आगे चल रहे है”|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केशव प्रसाद मौर्य को उस वक्त ही अपॉइन्ट्मन्ट क्यू देते है जिस वक्त यूपी में कैबिनेट की मीटिंग यूपी में चल रही होती है? ये सवाल पूछे जाने पर विनोद कुमार शुक्ल ने यह जवाब दिया की “मोदी जी के काम करने का तरीका बहुत अलग है, उनका एक मात्र उद्देश्य है चुनाव जीतना और अपना चुनाव जीतने के लिए वह किसी को भी नहीं छोड़ते”| उनका यह भी कहना है की मोदी जी ने स्पष्ट कर हुआ है की अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की लड़ाई मे मेरा कोई लेना देना नहीं है और अगर 2024 के चुनाव के बीच कोई बाधा आई तो मोदी जी उसका खेल खराब कर देंगे| उन्होंने एक उदाहरण देके भी बताया की सुनील बंसल जेसे जीतावी जनरल सेकरेटरी को योगी आदित्यनाथ की तालमेल की कमी के कारण उसे केंद्र भेज दिया गया|

 

Related Articles

Back to top button