केरल में मानसून का हुआ आगमन, राज्य के 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तर भारत में गर्मी के बीच अब केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून केरल में पहुंच गया है। जिसके बाद मौसम विभाग ने केरल में 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव के क्षेत्र की वजह से बने अवसाद के कारण तीन चार तारीख के बीच दादरा नगर हवेली, नॉर्थ कोंकण, नॉर्थ मध्य महाराष्ट्र, दमन दीव में भारी बारिश होने वाली है। जिसके लिए मौसम विभाग ने यहां रह रहे लोगों को चेतावनी दी है कि लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी।

मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

इस समय केरल के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में दिन का तापमान 25 डिग्री तक चला गया है। केरल के दक्षिण तटीय इलाकों और लक्षद्वीप में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

Related Articles

Back to top button