येदियुरप्पा ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

बेंगलुरु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को राज्य सचिवालय के विधान सौध में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

येदियुरप्पा ने महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा के सामने दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “हमें उनकी (गांधी जी की) शिक्षाओं को अपनाना होगा और अस्पृश्यता के खिलाफ लड़ना होगा।” मंत्री आर. अशोक और विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी सहित कई गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें-योगी ने मुरादाबाद दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया, इतने लाख आर्थिक सहायता देंगे

कांग्रेस नेताओं ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारामैया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद और रामालिंगा रेड्डी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button