पहलवान संगीता फोगाट ने जीता मेडल, बृजभूषण सिंह के खिलाफ कर रही थी प्रदर्शन

भारतीय कुश्ती खिलाड़ी संगीता फोगाट ने हंगरी के बुडापेस्ट में हुई पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.59 किलोग्राम में संगीता ने हंगरी की विक्टोरिया बोरसोस को 6-2 से हराया है।

संगीता उन छह पहलवानों में भी शामिल रही हैं जिन्होंने जंतर-मंतर पर डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

जीत के बाद मेडल को संगीता ने उन महिलाओं को समर्पित किया है जो महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के खिलाफ संघर्षरत हैं।

संगीता ने ट्वीट कर लिखा, “आप सभी के बधाई के संदेश मुझ तक पहुँच रहे हैं इस पल पर बहुत भावुक हूँ। आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। यह मेडल सिर्फ़ मेरा नहीं है। सब आप सभी का मेडल है मैं इस मेडल को दुनिया की उन सभी संघर्षशील महिलाओं को समर्पित करती हूँ जो महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के ख़िलाफ़ संघर्षरत हैं।

Related Articles

Back to top button