वाराणसी में कुछ इस तरह मनाया जाएगा वर्ल्ड टूरिज्म डे,जानिए  खास बातें

कोरोना की मार ने पर्यटन उद्योग को बड़ी चोट दी. वाराणसी (Varanasi) में मंदी की मार से झेल रहे पर्यटन उद्योग को रफ्तार देने के लिए पर्यटन विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है. 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर वाराणसी में भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है. यूपी पर्यटन विभाग और बीएचयू के सयुंक्त प्रयास से सांस्कृतिक आयोजन के साथ ही टूरिज्म रन का आयोजन किया जाएगा.

बीएचयू के टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग के प्रोफेसर प्रवीन राणा ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस पर सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सुबह सवेरे बीएचयू टूरिस्ट मैनेजमेंट विभाग के स्टूडेंट्स के अलावा बनारस के टूरिस्ट गाइड और होटल एसोशिएशन से जुड़े लोग टूरिज्म रन में शामिल होंगे. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है.

स्कूलों में क्विज और अन्य आयोजन
प्रोफेसर प्रवीण राणा ने बताया कि इन सब आयोजनों के अलावा शहर के अलग-अलग स्कूलों में क्विज कॉम्पिटिशन और रंगोली आदि का भी आयोजन होगा. इन सब के अलावा संगोष्ठी में लोकल टूरिज्म को कैसे बढ़ावा दिया जाए इस पर भी विस्तार से चर्चा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button