विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर-प्रदेश के मऊ जिले में राजीनीति गर्माती जा रही है । पिछले दिनों हुए समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान को कलेक्ट्रेट सभागार में दौड़ा-दौड़ा कर करणी सेना द्वारा पिटाई की गई थी जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें डॉक्टरों ने इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया था । जिसके बाद से जहाँ एक तरफ चौहान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय यादव अपनी विरादरी का पक्ष लेकर मैदान में उतर गए है वही इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी भी पीछे नही है वही इस मामले को लेकर कल जिला प्रसाशन को ज्ञापन दिया था । वही आज विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ महेंद्र चौहान के ऊपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली देने का आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की है । वही कार्यवाही नही होने पर उग्र प्रदर्शन करने की धमकी भी दी है ।

ये भी पढ़ें-एक्‍टर सोनू सूद सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस लेंगे, BMC नहीं करेगी कोई कार्रवाई

इस पूरे मामले में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि विगत दिनों 1 तारीख को कलेक्ट्रेट सभागार में आये थे तभी शरारती तत्वो ने माननीय मुख्यमंत्री जी को अभद्र गाली दी थी टिप्पणी कर रहा था हम लोंग विरोध किये शहर कोतवाली में उनके खिलाफ तहरीर दिए मुकदमा दर्ज करने के लिए लेकिन मुकदमा दर्ज नही किया गया । अगर 4 दिन के अंदर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नही हुई तो विश्व हिंदू महासंघ जनपद मऊ में विरोध प्रदर्शन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रसाशन की होगी ।

Related Articles

Back to top button