बलरामपुर में पुलिस के सामने महिला की बर्बरतापूर्वक पिटाई, लात-घूंसों से बुरी तरह पीटने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पुलिस के सामने महिला की बर्बरता पूर्वक पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। महिला के पति और परिजनों ने लात-घूंसा और डंडों से बेहरहमी से पिटाई की। बेरहम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया तो मारपीट में शामिल 6 लोगो के एफआईआर दर्ज की गई है।

घटना है रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के रेहरा बाजार की है।जहाँ सुशीला नाम की एक महिला अपने तीन बच्चो के साथ अकेली रहती है और बिजली विभाग से बिजली का कनेक्शन ले लिया। ये बात महिला के परिजनों को नागवार गुजरी और 21 मई के दोपहर दो बजे लाइनमैन को बुलवाकर बिजली कनेक्शन कटवाने लगे तो महिला ने इसका बिरोध किया।विरोध से आग बबूले होकर महिला के पति,जेठ व अन्य परिजनों ने महिला की बेहरमी से पिटाई की।सरेराह महिला की उसके परिजनों ने लात-घूसों व डंडे से पिटाई करते रहे।पिटाई के दौरान यूपी 112 टीम के पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने सब कुछ देखते नजर रहे और महिला को बचाने की जहमत तक नही उठाई।महिला की पिटाई का वहां खड़े किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।पुलिस के सामने महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए जिस पर थाना रेहरा बाजार में पीड़ित महिला के पति जेठ व उनके अन्य परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित छह अभियुक्तों में पीड़ित महिला के पति देवर जेठ और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी ने 112 के दोनों कर्मचारियों को लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button