नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों छोड़ी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कुर्सी

नई दिल्ली. नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ दिया. इस बाबत उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक पत्र भी लिखा है. सिद्धू द्वारा यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जबकि करीब दस-बारह दिन पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को प्रदेश की कमान सौंपी गई है.

सिद्धू ने अचानक पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा क्यों दिया, इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सुत्रों के मुताबिक सिद्धू नाराज चल रहे थे क्योंकि 18 सूत्री कार्यक्रमों पर काम नहीं हो रहा है. वैसे कहा ये जा रहा है कि सिद्धू कुछ मंत्रियों को पद दिए जाने से नाराज थे. साथ ही पंजाब के एडवोकेट जनरल पद पर की गई नियुक्ति को लेकर भी वे खासे खफा थे. सूत्रों ने बताया कि बेअदबी मामले में खास तौर से सिद्धू को लगता था कि इन दोनों नियुक्तियों से ढिलाई आ जाएगी. हालांकि इन बातों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

माना जा रहा है कि पंजाब के नवनियुक्त एडवोकेट जनरल एपीएस देओल की नियुक्ति को लेकर सिद्धू खुश नहीं थे. देओल (एपीएस देओल) ने सोमवार शाम ही राज्य के नए एजी का पदभार संभाला है. दरअसल, जिन्हें एडवोकेट जनरल बनाया गया है वे कैप्टन के लिए किसी एक मामले में अपीयर होते रहे हैं. पूर्व डीजीपी सुमेर सिंह सैनी की ओर से कानूनी लड़ाई यही लड़ रहे थे. सैनी अकाली नेताओं के भी नजदीकी माने जाते हैं. डीजी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को नियुक्त किए जाने से भी सिद्धू नाराज चल रहे थे.

Related Articles

Back to top button