जब भैंसों को मारा जा सकता है तो, गायों को क्यों नहीं ? पशुपालन मंत्री!

मैसुरु: कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के वेंकटेश ने गाय को लेकर जो बयान दिया है, वो चर्चा में है। उन्होंने कहा कि जब भैंसों को काटा जा सकता है तो गायों का क्यों नहीं? इसी बात के साथ वेंकटेश ने ये संकेत दिया है कि राज्य में कांग्रेस की नवगठित सरकार पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार द्वारा लाए गए ‘गोहत्या रोधी’ कानून की समीक्षा कर सकती है।

पशुपालन मंत्री ने कहा सवाल के साथ कहा कि जब भैंसों का वध किया जा सकता है तो गायों का क्यों नहीं? मंत्री ने कहा कि सरकार इस सिलसिले में चर्चा करेगी और फैसला लेगी। वेंकटेश ने कहा, ‘हमने अभी तक फैसला नहीं किया है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार एक विधेयक लाई थी, जिसमें उसने भैंस और भैंसा का वध करने की अनुमति दी थी, लेकिन कहा था कि गोहत्या नहीं होनी चाहिए।’

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘जब भैंस और भैंसा का वध किया जा सकता है तो गायों का क्यों नहीं? यह सवाल स्वाभाविक रूप से उठता है। हम चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे। इस सिलसिले में अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है।’

Related Articles

Back to top button