टिकट न मिलने पर कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं का कर्नाटक चुनाव में कैसा रहा परिणाम?

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के परिणाम कल 13 मई को घोषित हो चुके हैं, जिसमे 116 सीटों पर पूर्ण बहुमत पा कर कांग्रेस ने अपनी सत्ता कर्नाटक में बना लिया है। इसी बीच एक बड़ा सवाल सामने आया है। लोग ia बारे में चर्चा कर रहे है की जो नेता टिकट न मिलने पर भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे उनका चुनाव में कैसा प्रदर्शन रहा? कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले टिकट न मिलने पर बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले 6 नेताओं में से केवल 3 ही जीत दर्ज कर पाए। राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सवदी, एच.डी. थमैय्या व एन.वाई. गोपाल कृष्ण अपनी सीट बचा पाने में सफल रहे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, के.एस. किरण कुमार व बाबुराव चिंचनसुर चुनाव हार गए हैं। अब हारने के बाद यह नेता आगे क्या राजनैकित पहलू खोलेंगे इसे कह पाना मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button