पीएम मोदी राहुल से जिस कच्छतीवु के बारे में पूछा वो क्या है?

संसद में विपक्ष के पेश किए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद गुरुवार को पीएम मोदी ने जवाब दिया.

पीएम मोदी ने इस दौरान कच्छथीवू का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा.

पीएम मोदी ने संसद में कहा है कि कांग्रेस का इतिहास माँ भारती को छिन्न-भन्न करने का रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, “ये जो बाहर गए हैं न…कोई पूछे इनसे (विपक्ष) कि कच्छतीवु क्या है. इतनी बड़ी बातें करते हैं न…पूछिए कि कच्छतीवु कहां है. इतनी बड़ी बातें लिखकर देश को गुमराह करने का प्रयास करते हैं.”

पीएम मोदी ने और क्या कहा?

डीएमके वाले, उनकी सरकार, उनके मुख्यमंत्री मुझे चिट्ठी लिखते हैं कि मोदी जी कच्छथीवू वापस ले आइए. ये कच्छतीवु है कहां. तमिलनाडु से आगे…श्रीलंका से पहले एक टापू किसने किसी दूसरे देश को दे दिया था. कब दिया था.

क्या ये भारत माता नहीं थी वहां. क्या वो माँ भारती का अंग नहीं था. इसे भी आपने तोड़ा. कौन था उस समय?

श्रीमति इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुआ था. कांग्रेस का इतिहास माँ भारती को छिन्न-भिन्न करने का रहा है. कांग्रेस का माँ भारती के प्रति प्रेम क्या रहा है…एक सच्चाई बड़े दुख के साथ मैं इस सदन के सामने रखना चाहता हूं.

ये पीड़ा वो नहीं समझ पाएंगे. मैं नॉर्थ ईस्ट के चप्पे – चप्पे पर घूमा हुआ व्यक्ति हूं. जब राजनीति में कुछ नहीं था तब भी अपने पैर वहां घिसता था. मेरा एक भावनात्मक जुड़ाव है उस क्षेत्र के साथ, इन्हें अंदाज नहीं है.

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज