अफगानिस्तान की टीम पहुंची लखनऊ, वेस्टइंडीज से खेलेगी मैच

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी घरेलू क्रिकेट श्रृंखला के लिए रविवार रात लखनऊ पहुंच गई | टीम ने शहर के इकाना स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाया है | अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और एक टेस्ट मैच होगा | मेजबान अफगानिस्तान और मेहमान वेस्टइंडीज की टीम के बीच पहला एकदिवसीय मैच छह नवंबर को खेला जाएगा |

अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार को इकाना स्टेडियम में हल्का अभ्यास भी किया जबकि वेस्टइंडीज की टीम के 31 अक्टूबर तक आने की संभावना जताई जा रही है |

बता दें कि अफगानिस्तान के पास अपना क्रिकेट स्टेडियम नहीं है इसलिए उन्होंने यूपीसीए से अपनी घरेलू श्रंखला के लिए स्टेडियम किराये पर लिया है | इससे पहले अफगानिस्तान के मैच देहरादून में भी हुए हैं |’ बांग्लादेश को देहरादून में अफ़ग़ानिस्तान ने धुल चटा दी थी | अफ़ग़ानिस्तान ने टी20 सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर दिया था | इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने भी अफ़ग़ानिस्तान टीम को पूरा सपोर्ट किया था | उस सीरीज के ख़त्म होने पर अफ़ग़ानिस्तान टीम मैनेजमेंट ने भारत सरकार का शुक्रियाअदा भी किया था |

Related Articles

Back to top button