पश्चिम बंगाल: शिक्षा विभाग के मुख्‍यालय के बाहर 5 टीचर्स ने खाया जहर

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक प्राथमिक विद्यालय शिशु शिक्षा केंद्र की 5 शिक्षिकाओं (Teachers) ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के मुख्‍यालय(Education Department Headquarter) के बाहर कथित रूप से जहर खा लिया. ये सभी शिक्षिकाएं नौकरी से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के मुख्‍यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं. शिक्षिकाओं के जहर खाने के तुरंत बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक ये सभी शिक्षिकाएं शिक्षक ओक्‍या मंच (शिक्षक एकता मंच) के बैनर तले अपने घर से लगभग 600 से 700 किलोमीटर दूर हुए स्‍थानांतरण के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं. ये सभी शिक्षिकाएं संविदा पर रखी गई हैं और अब उनका स्‍थानांतरण उनके घर से काफी दूर कर दिया गया है. खबर है कि शिक्षा विभाग के मुख्‍यालय के बाहर जब शिक्षिकाएं प्रदर्शन कर रही थीं तभी वहां पर पुलिस पहुंच गई और उन्‍होंने शिक्षिकाओं को वहां से हटाने का प्रयास किया. इसके बाद पांचों महिला शिक्षिकाओं ने जहर की बोतल निकाल ली और पुलिसकर्मियों के सामने ही जहर पी लिया.

Related Articles

Back to top button