कई दशकों बाद खुला फ़िल्म सिनेमाघर, जानिए कहां

वृन्दावन वासियों को मिली मल्टीप्लेक्स की सौगात- तीन दशक बाद वृन्दावन में खुला सिनेमा घर, नगरवासी अब ले सकेंगे बॉलीवुड फिल्मों का मजा

धार्मिक नगरी वृन्दावन में तीन दशक बाद सिनेमा हॉल खुला। यहां जादू ग्रुप ने मल्टीप्लेक्स की शुरुआत की। बी ग्रेड सिटी में मल्टीप्लेक्स के जरिये लोगों को मनोरंजन पहुंचाने का प्रयास कर रहे जादू ग्रुप का यह 13 वां मल्टीप्लेक्स है। इसके अलावा 42 प्रोजेक्ट अभी प्रोग्रेस पर हैं वहीं ग्रुप का टारगेट जल्द ही 200 छोटे शहरों और कस्बों तक पहुंचना है। जिसके जरिये वहां के लोगों का मनोरंजन हो।वृन्दावन के कृष्णा फन लैंड में खुले मल्टीप्लेक्स का प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने फीता काटकर किया। मल्टीप्लेक्स के खुलने पर पहले दिन अक्षय कुमार की मूवी सूर्यवंशी लगाई गई। 80 सीटों के इस मल्टीप्लेक्स में लोग अपने परिवार के साथ मूवी का आनंद लेने के अलावा पॉपकॉर्न और कोल्डड्रिंक का भी मजा ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button