पांचवें चरण के लिए आज मतदान, आठ राज्यों की 49 सीटों पर जनता डालेगी वोट, इन दिग्गजों की किस्मत पर लगेगी मुहर

आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान हो चुका है।वही आज 5 वें चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी हो गई है। आज के मतदान में आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर जनता मतदान करती नजर आ रही है। जिसमे ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन शामिल है। पांचवे चरण में मतदान के लिए 8 करोड़ 95 लाख से ज्यादा मतदाता शामिल है। मतदाताओं के लिए 94732 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिससे मतदाताओं को मतदान करते समय कोई भी परेशानी ना हो।

इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में होगी क़ैद

पांचवें में चरण के लिए हो रहे मतदान में आज कई मंत्रियों और कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरे हैं। देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में है। बीजेपी की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ रही है। बीजेपी के पीयूष गोयल महाराष्ट्र से चुनावी मैदान में है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। बीजेपी के मंत्री साध्वी निरंजन फतेहपुर यूपी से चुनाव लड़ रही हैं। एलजेपी के नेता चिराग पासवान हाजीपुर बिहार से चुनावी मैदान में है।शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र), बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार) से चुनावी मैदान में है।आज जनता इनकी किस्मत पर मुहर लगाने का काम करेगी।

Related Articles

Back to top button