Bhar: पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी, वोट डालने मास्‍क लगाकर ही आएं

बिहार में होने वाले पंचायत चुनावों का आगाज शुक्रवार से हो गया है. पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मत डाले जाएंगे. इस चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. पहले चरण के लिए 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अव्‍यवस्‍था से निपटा जा सके.

राज्‍य निर्वाचन आयोग ने हर मतदान केंद्र पर 6 मतदानकर्मियों की नियुक्ति की है. बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदाता निडर होकर मतदान कर सकें, इसके लिए 14 हजार कर्मियों को तैनात किया गया है. पंचायत चुनाव में पहली बार बायोमीट्रिक तकनीक का प्रयोग हो रहा है. इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी अनिवार्य होगा.

Related Articles

Back to top button