विस चुनाव: वेस्ट यूपी में अखिलेश यादव के टिकट बंटवारे ने बीजेपी की बढ़ाई मुश्किलें, देखें वीडियो  

वेस्ट यूपी में अखिलेश यादव टिकट बंटवारे का ये समीकरण बीजेपी को देगा मात

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को किया जाएगा. वहीं पहले चरण के मतदान में वेस्ट यूपी में मतदान किए जाएंगे. यही वजह से सभी बड़ी पार्टियां लगातार वेस्ट यूपी का दौरा कर रही हैं. बता दें इस चुनाव से पहले हमेशा से भाजपा के उम्मीदवार वहां से जीत हासिल की है. ऐसे में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादवआरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की जोड़ी ने वेस्ट यूपी का दौरा किया था. ऐसे में सीट बंटवारे पर बात करते हुए न्यूजनशा की तरफ से विनीता यादव ने वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस जी से बात की है.

सिद्धार्थ कलहंस ने वेस्ट यूपी में वोट बंटवारे का समझाया समीकरण

बता दें उत्तर प्रदेश के चुनाव में इस वक्त पहले चरण के मतदान की बात करें तो वेस्ट यूपी की जो तमाम सीटें हैं, वहां के क्या माहौल है. या आप इसे बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं तो जो राजनीतिक पार्टी टिकट वितरण कर रही है वह किस आधार पर कर रही है. कौन उम्मीदवार बेहतर हैं या कौन किसे कितनी जीत दिला सकता है. ऐसे में अब ये सवाल है कि क्या सपा प्रमुख उन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण कर रहे हैं जिससे उनको होने वाले चुनाव में फायदा हो सकता है,

https://www.youtube.com/watch?v=5a-G_SCbIkM

वहीँ इस बारे में सिद्धार्थ कलहंस जी ने बात करते हुए कहा कि वेस्ट यूपी में टिकट वितरण की ख़ूबसूरती को आप समझ सकते हैं कि सपा के दिग्गज नेता राजेन्द्र राणा को टिकट नहीं दिया. जबकि उनके कई सदस्य विधानसभा में है. इस दौरान उन्होंने सहारनपुर की बात करते हुए कहा कि इमरान मसूद एक पार्टी में महत्व पूर्ण पद थे, वह जिस पार्टी में थे वहां उनके कहने पर 8-10 टिकट दे दिए जाते लेकिन वह उसे छोड़कर सपा का दामन थाम लिया. इसी तरह उन्होंने सपा के यूपी वेस्ट के टिकट वितरण के समीकरण को समझाया है.

जानिए क्या है वेस्ट में M-J समीकरण

न्यूजनशा की तरफ से विनीता यादव ने सवाल पूछा जिस तरह मुस्लिम और जाट का वेस यूपी में बोलबाला है. ऐसे में वहां कहा जाता है अखिलेश यादव के लिए जाट को समझाना थोडा मुश्किल होता है. ये आप समझाएं जो टिकटों का बंटवारा हुआ है उसमें अखिलेश यादव ने कैसी तस्वीर पेश की इस उम्मीदवार को देना ही चाहिए.  इस पर सिद्धार्थ कलहंस जी ने बताया कि जो गठबंधन की सूची जारी हो रही थी. इस गठबंधन पार्टी ने इस बार ऐसे वोटों का वितरण किया है,. जिसके बारे में राजनीतिक के जानकार और पत्रकार भी बताते स्मुय भूल जा रहे हैं. क्योंकि सिम्बल आरएलडी और उम्मीदवार सपा का है. पूरा टिकट बंटवारे का समीकर

Related Articles

Back to top button