Video: पुलिस पकड़ने गई, उसने पुलिस को ही पकड़ लिया ! खुलेआम महिला इंस्पेक्टर को दबोचा..

इंटरनेट की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता है, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, वह हैरान करने के साथ-साथ लोगों को हंसी से लोटपोट भी कर रहा है। एक वायरल वीडियो में महिला पुलिस अफसर की ड्यूटी के दौरान एक युवक ऐसा काम कर बैठता है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही होती है, तभी भीड़ में छिपा एक ‘इश्कबाज़’ अपनी हरकतों से सबको चौंका देता है।
भीड़ में छिपे युवक ने लेडी पुलिस अफसर को पकड़ लिया
घटना दोपहर की बताई जा रही है। पुलिसिया कार्रवाई अपने पूरे जोरों पर थी, जब अचानक भीड़ में छिपा एक युवक चुपके से आकर महिला पुलिस अधिकारी की कमर से पकड़ लेता है। पहले-पहल तो यह नज़ारा देखकर कुछ लोग सोच में पड़ गए कि कहीं ये कोई आरोपी तो नहीं, लेकिन जल्द ही युवक की नीयत सबके सामने आ गई। वह महिला अफसर से चिपकने की कोशिश करने लगा और पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने लगा।
हीरो बनने चला था, लेकिन पहुंच गया सलाखों के पीछे
कुछ सेकंड तक खुद को फिल्मी हीरो समझने वाला यह ‘प्रेमवीर’ जल्द ही पुलिस की सख्ती का शिकार बन गया। फौरन ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को अलग किया और उसे मौके पर ही ऐसा सबक सिखाया कि अगली बार ‘मोहब्बत’ के लिए सही वक्त और जगह तलाशने की सीख मिली होगी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पुलिस पकड़ने गई थी 😐
दीवाने ने पुलिस को ही पकड़ लिया 🤪😂 pic.twitter.com/Hp217n3XGj— Aditi Menon (@Aditi_Menon_123) July 29, 2025
वीडियो वायरल, लोग दे रहे मजेदार रिएक्शन
वीडियो को ट्विटर (एक्स) पर @Aditi_Menon_123 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हज़ारों यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग युवक की हरकत पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हम को दीवाना कर गई, गजब आदमी है भाई।” तो किसी ने कहा, “इसे कहते हैं हाथ आया लेकिन मुंह न लगा।” वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “भाई का वकीलों से उठना-बैठना है, अब काम आएगा।”
कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है
हालांकि यह घटना सोशल मीडिया पर मज़ाक और मज़े का विषय बन चुकी है, लेकिन यह एक गंभीर अपराध भी है। महिला पुलिसकर्मी पर इस तरह की हरकत करना न केवल अनुचित है, बल्कि यह IPC की कई धाराओं के तहत आपराधिक कृत्य माना जा सकता है। पुलिस विभाग की ओर से इस युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस फोर्स के सामने नई चुनौती: भीड़ में छिपे शरारती तत्व
यह घटना यह भी बताती है कि पुलिस जब कार्रवाई में जुटी होती है, तो भीड़ का प्रबंधन कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे माहौल में जहां महिला अफसर भी ड्यूटी पर मौजूद हों, वहां इस तरह की घटनाएं उनकी सुरक्षा और गरिमा के लिए बड़ा सवाल खड़ा करती हैं।