यूपी के इन जिलों में 3 से 30 अक्तूबर तक वीआईपी करेगी 13 रैलियां, लौटन राम…

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में निषाद जातियां निर्णायक की भूमिका निभाएंगी। वीआईपी 3 से 30 अक्तूबर तक 13 रैलियां करेगी।

उन्होंने कहा कि अब निषाद समाज भाजपा के वायदे में नहीं जाएगा। चुनाव से पूर्व अनुसूचित जाति आरक्षण शासनादेश व राजपत्र जारी करने के बाद ही भाजपा का खेवनहार बनने का निर्णय लेगा। भाजपा सरकार चाहे तो दो चार दिन में मझवार, तुरैहा, गोड़, बेलदार आदि को परिभाषित कर या पूर्व वर्ती सरकारों द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को स्वीकार कर निषाद जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दे सकती है।

लौटन राम निषाद ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी  गाजीपुर, गोरखपुर, सुलतानपुर, फतेहपुर, मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी, आगरा, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, बलिया, अयोध्या, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, औरैया में सामाजिक न्याय रैली को संबोधित करेंगे। यूपी में  12.91 प्रतिशत निषाद जातियां होने के बाद भी राजनैतिक दल इनके साथ दोयम दर्जें का बर्ताव करते आ रहें है। 71 विधान सभा क्षेत्रों में तो 70 हजार से अधिक निषाद मतदाता है।

Related Articles

Back to top button