हिंसा किसी समस्या का हल नहीं, कृषि-विरोधी कानून वापस लो : राहुल

गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर केंद्र के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं। दिल्ली (Delhi) के विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के ट्रैक्टर के जरिए अवरोधक हटाने और राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए निर्धारित मार्ग का अनुसरण ना करने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। दिल्ली में किसान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के हंगामे के बीच कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। राहुल ने एक बार फिर केंद्र से कृषि-विरोधी कानून को वापस लेने की मांग की।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा ये

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा। देशहित के लिए कृषि-विरोधी कानून वापस लो।’

Related Articles

Back to top button