ग्रामीणों को बैंक जाने से मिलेगी राहत, जानिए क्या है बैंक ‘बैंक सखी’

दूरदराज के ग्रामीणों को अब बैंक जाने के लिए लंबा रास्ता तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्र सरकार की बैंक सखी योजना के अंतर्गत महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि गांव के बुजुर्ग लोगों को पेंशन, मनरेगा का भुगतान, बैंक में खाता खुलवाने के लिए लंबी दूरी तय कर ज्यादा भटकना न पड़े और बैंक के सभी काम गांव में ही हो जाएं.

चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एसबीआई आरसेटी यानी रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स द्वारा बैंक सखी योजना के अंतर्गत 21 ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

महिलाओं को बैंक सखी बनने के लिए ट्रेनिंग के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग फाइनेंस द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा. बैंक सखी को बैंकिंग कार्य के लिए इंसेंटिव भी दिया जाएगा.

बता दें कि केंद्र सरकार की बैंक सखी योजना स्वयं सहायता समूहों को बैंकिंग कार्य के लिए जोड़ने वाली योजना है, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिलाएं अपने गांव में बैंक संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगी.

Related Articles

Back to top button