आज़म खान की सीट पर है बीजेपी की नज़र, सपा के खिलाफ बनी ये प्लांनिंग!

यूपी में अब मैनपुरी, रामपुर और खतौली में उपचुनाव को लेकर जोर आजमाइश का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को अखिलेश यादव ने जहां इन सीटों पर उम्मीदवार उतारने के

यूपी में अब मैनपुरी, रामपुर और खतौली में उपचुनाव को लेकर जोर आजमाइश का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को अखिलेश यादव ने जहां इन सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए सैफई में रामगोपाल यादव और धर्मेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं संग बैठक की, तो वहीं सपा ने खाासकर रामपुर सीट के लिए एक नया मोर्चा ही खोल दिया. समाजवादी पार्टी ने रामपुर उपचुनाव से पहले मुरादाबाद कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह को हटाने की मांग की है.

सपा ने चुनाव आयोग को बकायदा एक ज्ञापन सौंपा है. सपा ने कहा इनके कमिश्नर रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता. सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ से कहा है कि रामपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए मुरादाबाद मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को उनके वर्तमान पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए.मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की रामपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन 5 दिसंबर को घोषित कर दिया है. इसके मुताबिक मुरादाबाद के वर्तमान मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह लंबे समय तक रामपुर में जिलाधिकारी रह चुके हैं और पदोन्नत होकर मंडलायुक्त के पद पर भी काफी समय से तैनात हैं. इसी मंडल में जनपद रामपुर है.

आपको बता दें कि आजम खान ने जब विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी, तो उन्होंने रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया था. उपचुनाव में आजम अपने इस किले को नहीं बचा पाए और बीजेपी ने सपा कैंडिडेट को हरा दिया. पिछले दिनों आजम खान को हेट स्पीच के एक मामले में 3 साल की सजा सुनाई गई. इसके बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता भी समाप्त कर दी गई. अब रामपुर के साथ मैनपुरी लोकसभा सीट और खतौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. सपा को अभी से इन उपचुनावों में गड़बड़ी की आशंका सताने लगी है

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज