शिवपाल का ये दाव पड़ेगा अखिलेश पर भारी!

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सपा के बेस वोट (यादव समाज) में सेंधमारी का फैसला लिया है.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी गठजोड़ शुरू हो गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सपा के बेस वोट (यादव समाज) में सेंधमारी का फैसला लिया है. इसके लिए यदुकुल पुनर्जागरण का आगाज कर दिया है. मगर, इससे सपा काफी बेचैन है. लखनऊ के सपा कार्यालय से हर जिले में फोन कर यादव समाज के नेताओं पर निगाह रखी जा रही है.

2024 को लेकर की जा रही यादव बिरादरी की गोलबंदी

बरेली में शिवपाल सिंह के कई करीबी लोग हैं, जिनको इस मुहिम से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. बरेली के फरीदपुर के एक पूर्व डायरेक्टर, एक पूर्व चेयरमैन और एक डॉक्टर के साथ ही कई प्रमुख लोगों से संपर्क साधा गया है. इससे सपा को बड़ा नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है. यादव बिरादरी की यह गोलबंदी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए की जा रही है. यह गोलबंदी भाजपा की ओर यादवों के बढ़ते कदम को रोकेगी, तो सपा के मूल वोट बैंक में सेंधमारी होना तय है.

Related Articles

Back to top button