यूपी में बीजेपी के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें! 2024 से पहले बड़ा होगा सपा गठबंधन, अब इन दलों ने दिए संकेत

मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल की जबरदस्त जीत के बाद शुक्रवार को बदायूं के पूर्व विधायक आबिद रजा जहां पार्टी में दोबारा शामिल हो गए, वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

 

मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll Results) में डिंपल यादव (Dimple Yadav) की जीत और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) व शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीच घनिष्ठता के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के असंतुष्टों और पूर्व सहयोगियों को राज्य के मुख्य विपक्षी दल में एक बार फिर संभावनाएं दिखने लगी हैं. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि सपा (SP) यदि उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में ठीक-ठाक प्रदर्शन करती है तो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) से पहले कुछ गैर भाजपा (BJP) दल सपा के पीछे लामबंद हो सकते हैं.

 

 

मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल की जबरदस्त जीत के बाद शुक्रवार को बदायूं के पूर्व विधायक आबिद रजा जहां पार्टी में दोबारा शामिल हो गए, वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा के प्रति अपने तेवर में नरमी के संकेत देते हुए कहा, “शिवपाल सिंह यादव पहल करेंगे तो हमारी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से फिर से बातचीत हो सकती है.”

Related Articles

Back to top button