अमेरिका ने भारत यात्रा पर चार मई से लगाया प्रतिबंध

वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन ने आगामी चार मई से भारत यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनायी है।
सीएनएन ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोविड-19 के लगातार बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर वहां की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह अभी अस्पष्ट है कि प्रतिबंध कब तक लागू रहेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक बिडेन प्रशासन रोग नियंत्रण केंद्रों के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रतिबंधों की घोषणा करेगा। प्रतिबंध अमेरिकी नागरिकों अथवा वैध स्थायी निवासियों पर लागू नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button