UPTET 2021: परीक्षा 23 जनवरी को, होगा ये बदलाव

23 जनवरी को UPTET 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी

UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि 23 जनवरी को UPTET 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहले शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से 5:00 बजे तक होगी.

Answer Key 27 जनवरी 2022 को जारी की जाएगी

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर 12 जनवरी से UPTET 2021 Admit Card डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा के बाद UPTET 2021 Answer Key 27 जनवरी 2022 को जारी की जाएगी. जिसके खिलाफ उम्मीदवार 1 फरवरी 2022 तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.

इससे पहले 28 नवंबर 2021 को UPTET 2021 का आयोजन किया जाना था. मगर पेपर लीक होने के कारण उसे रद्द कर दिया गया था. पिछली बार से सबक लेते हुए इस बार परीक्षा में कई बदलाव होंगे. जैसे कि प्रश्न पत्र ओएमआर शीट और कॉपी हर छात्र के लिए अलग-अलग लिफाफे में होगी. जिससे हर उम्मीदवार का पेपर और ओएमआर शीट अलग हो सके.

Related Articles

Back to top button