UP Police का गजब ट्वीट! ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’, ‘सैयारा’ मूवी को लेकर क्यों कहा – ‘स्कैम ना हो जाये यारा’

उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर अपने अनोखे सोशल मीडिया स्टाइल के कारण चर्चा में है। इस बार उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘कलाई सैयारा’ के बहाने साइबर क्राइम से जुड़ी एक अहम चेतावनी दी है। X (पूर्व ट्विटर) पर यूपी पुलिस ने एक रचनात्मक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा—
“‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं… लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा — और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।”
पोस्ट के अंत में लिखा गया: “❤️ दिल दें, OTP नहीं।”
स्कैम के बदलते तरीके, युवाओं को चेतावनी
UP Police का यह पोस्ट न केवल क्रिएटिव है, बल्कि ऑनलाइन डेटिंग और डिजिटल फ्रॉड के खतरों को लेकर बेहद गंभीर चेतावनी भी देता है। आजकल साइबर क्रिमिनल्स ‘लव स्कैम’ के ज़रिए युवाओं को फंसाते हैं, जिसमें पहले भावनात्मक रिश्ता बनाया जाता है और फिर OTP या बैंक डिटेल्स मांगकर खातों को खाली कर दिया जाता है।
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick… pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
फिल्मी डायलॉग्स में छिपी गंभीर बात
UP पुलिस का यह ट्रेंडिंग पोस्ट ‘सैयारा’ गाने की लोकप्रियता को ध्यान में रखकर लिखा गया है, जिससे यह सीधे युवा सोशल मीडिया यूज़र्स से जुड़ता है। जहां लोग सिनेमाघरों में ‘सैयारा’ गाना सुनकर रोमांचित हो रहे हैं, वहीं यूपी पुलिस ने इसी थीम पर एक ज़ोरदार झटका दे दिया — जो युवाओं को अपनी डिजिटल सुरक्षा को लेकर सतर्क करता है।
पहले भी वायरल हुए हैं ऐसे पोस्ट्स
यह पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस ने पॉप-कल्चर का सहारा लेकर पब्लिक अवेयरनेस बढ़ाने की कोशिश की हो। इससे पहले ‘हेलमेट पहनने’ की अपील को लेकर ‘सैयारा हेलमेट एड’ वायरल हो चुका है। ऐसे रचनात्मक प्रयोगों से यूपी पुलिस न केवल जनता का ध्यान आकर्षित करती है, बल्कि गंभीर संदेश भी असरदार तरीके से पहुंचाती है।
डिजिटल इंडिया में डिजिटल सेफ्टी की ज़रूरत
तेजी से डिजिटल हो रहे भारत में OTP फ्रॉड, लव स्कैम, फिशिंग लिंक जैसे साइबर खतरों से बचाव बेहद ज़रूरी है। यूपी पुलिस का यह रचनात्मक संदेश एक बार फिर इस सच्चाई की याद दिलाता है कि –
“दिल से सोचिए, लेकिन सुरक्षा से रहिए। OTP सिर्फ आपके लिए है, प्यार के लिए नहीं!”