farmers Protest : किसानों से बातचीत के बाद अगला कदम उठाएगी UP पुलिस- ADG, जाने क्या

गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) की आड़ में हुई हिंसा के बाद भी किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर लगातार जारी है। गुरुवार रात को यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) को खाली करवाने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और उनके समर्थक वहीं पर डटे रहे। इसके बाद पुलिस को वापस लौटना पड़ा। टिकैत का कहना है कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा और वो सरकार के सामने अपने मुद्दे रखेंगे।

Live Updates:

60 days of peaceful farmers' protest takes a violent turn in Delhi | Timeline - India News

  • हम सभी को विश्वास में लेने के बाद ही अगले कदम उठाएंगे। वहां (गाजीपुर सीमा) शांति बनाए रखने के लिए तैनात किए गए बल और किसानों के साथ बातचीत चल रही है। कुछ किसानों ने अपना विरोध वापस ले लिया है। पुलिस कुछ भी अवैध नहीं करेगी, हम बातचीत के माध्यम से सब कुछ कर रहे हैं: ADG (L & O)
  • मुजफ्फर नगर में होने वाली किसानों की महापंचायत से पहले राकेश टिकैत का बड़ा बयान- गिरफ्तारी नहीं देंगे, सरकार से बात करेंगे। यूपी सरकार प्रदर्शनस्थल पर दे जरूरी सुविधाएं
  • राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए एक तख्ती दिखाई और नारे लगाए।
  • सिंघू बॉर्डर पहुंचे सत्येंद्र जैन और राघव चड्ढा। जैन ने कहा कि पुलिस ने पानी के टैंकरों को रोक दिया है ताकि वो यहां न पहुंच सकें।Why are thousands of Indian farmers protesting? | Agriculture News | Al Jazeera
  • किसानों का उत्साह बढ़ाने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर
  • वाम दलों के MP संसद में कृषि कानूनों का कर रहे विरोध
  • गाजीपुर बॉर्डर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जहाँ तीनों #FarmLaws के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। आरएलडी नेता जयंत चौधरी बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत और अन्य किसानों से मिलने के लिए स्थल पर पहुंचे हैं।
  • हम धरना स्थल को खाली नहीं करेंगे। हम अपने मुद्दों के बारे में भारत सरकार से बात करेंगे। मैं लोगों से शांतिपूर्ण रहने का आग्रह करता हूं: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता, गाजीपुर बॉर्डर पर

Related Articles

Back to top button