UP Election Result 2022 LIVE: यूपी चुनाव में किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा? यहां देखें लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है. यूपी चुनाव परिणाम  के शुरुआती रुझनों में राज्य में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. अगर ये रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो भाजपा (BJP) लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रच देगी. फिलहाल, यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. कहां से कौन हारा और कौन उम्मीदवार जीता, इसके नतीजों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

यूपी चुनाव में किस सीट पर कौन जीता

लखीमपुर खीरी: सदर विधानसभा से बीजेपी योगेश वर्मा ने जीत.
-लखीमपुर खीरी: गोला गोकरननाथ से भारतीय जनता पार्टी के अरविंद गिरी जीते .
लखीमपुर खीरी: पलिया विधानसभा से बीजेपी के हरविंदर सिंह साहनी ने जीते।
-लखीमपुर खीरी: श्रीनगर विधानसभा से बीजेपी की मंजू त्यागी जीती।
-लखीमपुर खीरी: निघासन विधानसभा से बीजेपी के शशांक वर्मा जीते।
-लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी विधानसभा से बीजेपी के लोकेंद्र प्रताप सिंह जीते ।
-लखीमपुर खीरी: धौराहरा विधानसभा से बीजेपी विनोद शंकर अवस्थी जीते।
-लखीमपुर खीरी: कस्ता विधानसभा से बीजेपी के सौरभ सिंह जीते।

कन्नौज: छिबरामऊ विधानसभा सीट से जीतीं भाजपा की अर्चना पांडेय.
-प्रतापगढ़ सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मौर्या ने अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को 25 हजार वोटों से हराया.

बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा की जीत
-बुलंदशहर: खुर्जा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह की जीत
-बुलंदशहर: डिबाई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश सिंह की जीत
-बुलंदशहर: अनूपशहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संजय शर्मा जीते
– बुलंदशहर: स्याना विधानसभा से भाजपा के देवेंद्र सिंह लोधी जीते
-मल्हानी से जदयू के उम्मीदवार धनंजय सिंह चुनाव हार गए.

उन्नाव: भगवंतनगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला ने 42627 मत पाकर दर्ज की बड़ी जीत.
-देवरिया: पथरदेवा विधानसभा सीट से BJP के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही चुनाव जीते.
-गोंडा से भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह चुनाव जीते. लगातार दूसरी बार प्रतीक ने दर्ज की जीत.
-राजा भैया भी कुंडा से जीते.
-महाराजगंज: नियारा भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र सिंह चुनाव 51800 मतों से जीते.
-गोंडा में कर्नलगंज से भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह 30 हजार से अधिक मतों से विजयी हुये. पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह को हराया.
-शामली के कैराना से सपा के नाहिद हसन जीते
-मऊ के घोसी सीट से बीजेपी छोड़कर सपा में जानेवाले मंत्री दारा सिंह चौहान जीते से
-मेरठ के सरधना से बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम को सपा के अतुल प्रधान ने हराया
-50 हजार वोटों से अखिलेश यादव करहल सीट से जीते

मुज़फ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से बी जे पी प्रत्याशी कपिल देव ने की जीत दर्ज

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट पर 101000 वोटों से कब्‍जा कर लिया है. वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे

मुज़फ्फरनगर खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सैनी ने की जीत दर्ज

गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने जीत दर्ज की है. उन्‍होंने अपने प्रतिद्वंद्वी एम भैया को 8 हजार 757 वोटों से हराया है.

नोएडा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने लगभग 1 लाख 80 हजार वोटों से जीत दर्ज की

गौतमबुद्ध नगर विधानसभा जेवर से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह तकरीबन 57000 वोटों से जीते

मुज़फ्फरनगर पुरकाजी विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार ने जीत दर्ज की

देवरिया के बरहज विधानसभा क्षेत्र से BJP के दीपक मिश्रा चुनाव जीते.
-रामपुरखास विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा उर्फ मोना की जीत
-योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी इटवा सीट से हारे
-ललितपुर सदर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रामरतन कुशवाहा एक लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीते.
-राजनाथ स‍िंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी उम्‍मीदवार पंकज सिंह डेढ़ लाख वोटों से जीते.
-स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से चुनाव हारे
-रामपुर के चमरौआ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीर खां जीते
-स्वार विधानसभा से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आज़म जीते
-लखीमपुर खीरी के पलिया विधानसभा से बीजेपी के रोमी साहनी 39 हजार वोटों से जीते.
-लखनऊ कैंट से भाजपा के ब्रजेश पाठक जीते.
-मथुरा की गोवर्धन सीट पर भाजपा उम्मीदवार प्रत्याशी ठा. मेघश्याम सिंह जीते.
-देवरिया सीट से BJP कैंडिडेट शलभ मणि त्रिपाठी जीते, सपा के अजय प्रताप सिंह को दी मात

इस चुनाव में किसे कितने फीसदी वोट मिले

पिछले चुनाव की तुलना में भाजपा को महज करीब दो से तीन फीसदी वोट शेयर का फायदा हुआ है. इस बार भाजपा को 42.4 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि सपा को फायदा हुआ है. सपा के वोट शेयर में बड़ा इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा 31.6 पर चला गया है. बसपा को पिछली बार से भी अधिक नुकसान हुआ है, क्योंकि मायावती की पार्टी का वोट शेयर इस बार 12.7 फीसदी दर्ज किया गया है. इसी तरह कांग्रेस के वोट शेयर में भी गिरावट आई है और 2.43 फीसदी दर्ज किया गया है. इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस-बसपा के वोट शेयर गिरने से सपा को फायदा हुआ है.

किस चरण में कितना फीसदी मतदान

पहला चरण- 60 फीसदी
दूसरा चरण-64 फीसदी
तीसरा चरण-61 फीसदी
चौथा चरण-60 फीसदी
पांचवां चरण-57.32 फीसदी
छठा चरण-55.7 फीसदी
सातवां चरण- 57.5

उत्तर प्रदेश चुनाव का पूरा कार्यक्रम

पहला फेज: 10 फरवरी
दूसरा फेज-14 फरवरी
तीसरा फेज- 20 फरवरी
चौथा फेज- 23 फरवरी
पांचवां फेज- 27 फरवरी
छठा फेज- 3 मार्च
सातवां फेज- 7 मार्च

किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान (कुल सीटें 403)

पहला चरण -58
दूसरा चरण-55
तीसरा चरण-59
चौथा चरण-60
पांचवां चरण-60
छठा चरण-57
सातवां चरण-54

पिछले चुनाव में क्या थे नतीजे

योगी आदित्यनाथ अगर चुनाव के बाद दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह सामान्य निर्वाचन के बाद लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे. भाजपा ने वर्ष 2017 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में इस पार्टी को 403 में से 312 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, उसके सहयोगियों अपना दल (सोनेलाल) को नौ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को चार सीटें मिली थी. भाजपा ने इस बार अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा, जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार राष्ट्रीय लोक दल तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है.

Related Articles

Back to top button