शिक्षा और स्वास्थ्य में बजट को घटाना दुर्भाग्यपूर्ण: नेता प्रतिपक्ष

छोटे मझोले उद्योगों के लिए कुछ भी नहीं: यशपाल आर्य

देहरादून, 01 फरवरी

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि शिक्षा बजट घटाकर 2.64: से 2.5: करना एवं स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2: से 1.98: करना दुर्भाग्यपूर्ण है। बढ़ती बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, गगनचुंबी महंगाई और छोटे मझोले उद्योगों के अस्तित्व पर संकट से बचाने के लिए कुछ भी नहीं है। कृषि, पब्लिक हेल्थ, शिक्षा, मनरेगा, फूड सिक्यॉरिटी व सामाजिक सरोकारों, जन कल्याण के बजट आवंटन पिछले वर्ष की तुलना कम किए गए हैं। किसान-मजदूर,गरीबों,पिछड़ों,दलितों आदिवासियों के लिए खतरे की घंटी है।

 

मध्यम वर्ग को शहद में लिपटी कड़वी गोलियों के अतिरिक्त बजट में कुछ नहीं है। आयकर सुधार की बात की जा रही है लेकिन व्यवस्था में छूट देने के प्रावधान नहीं है। अमृत काल में उद्योगपतियों को रियायतें लेकिन असंगठित क्षेत्र की उपेक्षा जारी है। बजट-2023 से महंगाई,बेरोजगारी,गरीबी का बढ़ना तय है।

Related Articles

Back to top button