दो पक्ष में जमकर मारपीट, जाने वजह

ज्यों ज्यों पंचायत चुनाव नजदीक आता जा रहा है त्यों त्यों गांव में संवेदनशीलता बढ़ती ही जा रही है ताजा मामला अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा राघीपुर में देखने को मिला जहां पर देर रात रात्रि में चुनावी एवं पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार चले लोग बताते हैं कि दबंगों ने अवैध असलहे से फायरिंग भी किया । देर रात हुई इस मारपीट में 5 लोग घायल हुए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय भिजवाया गया ।

जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है घरों के परिजन ने बताया कि गांव के संतोष सिंह एक दबंग किस्म के इंसान हैं और उनके द्वारा आए दिन दबंगई दिखाई जाती है। जिसका शिकार ग्रामीण होते रहते हैं । चुनावी रंजिश को लेकर ग्रामीणों को डराना धमकाना उनकी आदत में शुमार हो चुका है । इस गांव की संवेदनशीलता को देखते हुए कुछ दिन पहले यहां पर पीएसी भी लगाई गई थी । लेकिन कहीं ना कहीं पुलिसिया लापरवाही के चलते आज एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। यदि पुलिस के द्वारा समय पर ढंग से नकेल कस दी जाती तो आज यह दिन दोबारा नहीं देखना पड़ता । कहीं ना कहीं ऐसे लोगों के अंदर से पुलिस का डर खत्म हो गया है । फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए धर पकड़ की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button