कालका-शिमला रेल लाइन पर चलेंगे पारदर्शी विस्‍टाडोम कोच, जानें क्‍या है तैयारी?

नई दिल्‍ली. कालका-शिमला टॉय ट्रेन (Kalka-Shimla Rail Line) में सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) इस लाइन पर विस्‍टाडोम कोच (Vistadome Coach) चलाने की तैयारी कर रहा है. पारदर्शी विस्‍टाडोम कोच से पर्यटक प्रकृति को करीब से निहार सकेंगे. इसके लिए 30 कोच तैयार कराए जाएंगे. रेलवे मंत्रालय ने निर्माण की संभावित डेडलाइन भी तय कर दी है. दिसंबर 2021 तक इन कोचों को तैयार करना है, जिससे अगले साल शुरू में इन कोचों पर सफर किया जा सके.

रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, कालका-शिमला टॉय ट्रेन का सफर और आकर्षक करने के लिए विस्‍टाडोम कोच लगाने की तैयारी की जा रही है. मौजूदा समय विस्‍टाडोम कोच अहमदाबाद से केवडिया के बीच चलने वाली जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस में लगाया गया है. यह कोच पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केन्‍द्र बना हुआ है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. रेलवे मंत्रालय 30 विस्‍टाडोम कोच तैयार कराएगा. ये सभी कपूरथला रेल फैक्‍ट्री में तैयार किए जाएंगे. हालांकि, पूर्व में बना विस्‍टाडोम कोच आईसीएफ चेन्‍नई में तैयार कराया गया था. ये कोच एलएचबी (लिंके हॉफमैन बुश) होंगे.

Related Articles

Back to top button