प्रशासन ने आईएएस अधिकारियों का फिर से किया तबादला।

प्रशासन ने आईएएस अधिकारियों का फिर से किया तबादला।

आईएएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी रखते हुए प्रशासन ने शाम को सचिव प्रांजल यादव समेत 7 और आईएएस अधिकारियों के कार्य में बदलाव किया है।

प्रांजल यादव को  सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारियां सौंपी गई है।   अभी तक उनके पास राष्ट्रीय एकीकरण, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अपर मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिम्मेदारी थी।प्रतीक्षारत अमृता सोनी को मुख्य सचिव का प्रमुख स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया को इसी पद पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में और विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह द्वितीय को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में भेजा गया है। विशेष सचिव शर्मा प्रशांत को एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग से मत्स्य विभाग में इसी पद पर तैनाती दी गई है। साथ ही उन्हें निदेशक मत्स्य की जिम्मेदारी भी दी गई है। वित्त विभाग के विशेष सचिव एस गुर्राला श्रीनिवासुलु को राजस्व विभाग में इसी पद पर भेजा गया है। वहीं, प्रतीक्षारत कृतिका शर्मा को अपर आयुक्त, उद्योग, कानपुर नगर बनाया गया ।

प्रशासन का तबादले करने का निर्णय राज्य में होने वाली गतिविधियां  व प्रतिक्रियाएं को और बेहतरीन करना है। अधिकारियों का दूसरी जगह जाकर अपनी सूझबूझ से कार्य करना कार्यकाल में अलग विकल्प लाएगा।

Related Articles

Back to top button