ट्रेड यूनियनों के प्रदर्शन पर आज भारत बंद, बैंक से लेकर ट्रांसपोर्ट पर पड़ेगा सीधा असर !

ट्रेड यूनियनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। भारत के 10 बड़े ट्रेड यूनियन ने ये बन्द का आह्वान किया है। जिसके बाद आज ट्रांसपोर्ट, बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रभावित होनी है। आज सेंट्रल ट्रेड यूनियनों कर बैंक यूनियन बीजेपी सरकार को कथित राष्ट्र विरोधी और जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है।

ट्रेड यूनियन्स का दावा है कि उन्होंने केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार के साथ बैठक करने के बाद बंद का आह्वान किया है। दावा किया जा रहा है कि 25 करोड़ लोग इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल हो सकते हैं। 10 केंद्रीय व्यापारिक संगठन जैसे INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC के अलावा ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स असोसिएशन (AIBOA), BEFI, INBEF, INBOC और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ इस बंद में शामिल होंगे।

 

यूनियन की मुख्य मांग है कि मजदूरों की तन्ख्वाह बढ़ जाए। यूनियन की मांग है कि यूनियन मजदूरों की न्यूनतम तन्ख्वाह 21 हजार रुपये प्रति माह होनी चाहिए।

यूनियन की कुछ और मांगें, सोशल हेल्थ सर्विस में खुद को शामिल करना, मजदूरों को मिड डे मील मिलना, 6000 रुपये की न्यूनतम पेंशन, पब्लिक सेक्टर बैंक के मर्जर का विरोध ।

 

Related Articles

Back to top button