बीजेपी और सपा के बीच कड़ी टक्कर, जानें कौन-कौन मैदान में

2022 के विधानसभा चुनाव में दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी

गोंडा. यूपी की गोंडा सदर सीट हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक हैं. इस बार भी यहां समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. मौजूदा विधायक और बीजेपी सांसद सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक सिंह का मुकाबला सपा के सूरज सिंह से है. सूरज सिंह सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह के भतीजे हैं.  2022 के विधानसभा चुनाव में दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है.

बता दे कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने सपा के देश सूरत सिंह को हराया था. सदर विधानसभा के जातिय समीकरण की बात की जाए तो यहां पर सबसे अधिक ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या है. ओबीसी और दलित मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं.

 बीजेपी के सामने सीट बचाने की चुनौती 

2022 में बदले समीकरण के तहत बीजेपी के सामने इस सीट को बचाने की चुनौती है. प्रतीक भूषण सिंह जहां योगी और मोदी सरकार की उपलब्धियों के सहारे जीत का सेहरा बांधना चाहते हैं तो वहीं सूरज सिंह अखिलेश यादव के नाम पर जीत की साइकिल पर सवार होने को उत्सुक दिख रहे हैं.

Related Articles

Back to top button