टॉम क्रूज का हुआ बड़ा नुकसान, बॉडीगार्ड की BMW में रखा सामान चोरी

मुंबई: चोरों का शिकार सिर्फ आम इंसान ही नहीं होते बल्कि बड़े बड़े सुपर स्टार और एक्टर भी चोरों हरकतों का निशाना बन जाते हैं. इन्हीं चोरों की वजह से इस बार हॉलीवुड सुपर स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) को करोड़ों रुपये की चपत लग गई. उनका हजारों पाउंड्स का सामान कार से चोरी हो गया. टॉम का यह सामान उनके बॉडीगार्ड (Tom Cruise Bodygaurd) की बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) में रखा हुआ था.

बताया जा रहा है कि चोरों ने बॉडीगार्ड की कार ही चुरा ली जिसकी वजह से उस पर रखा हुआ सामान भी चोरी हो गया. एक्टर का सामान जिस समय चोरी हुआ उस समय वह बर्मिंघम में फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग कर रहे थे.

टॉम क्रूज को जैसे ही अपना सामान चोरी होने की खबर मिली उन्हें काफी गुस्सा आया. कहा जा रहा है चोरों के पास कार की चाबी नहीं थी और उन्होंने इसे स्टॉर्ट करने के लिए इग्निशन फोब से कनेक्ट करने के लिए के खास तरह के स्कैनर का इस्तेमाल किया था क्योंकि उस समय कार बर्मिंघम के एक ग्रैंड होटल के पास पार्क थी.

Related Articles

Back to top button