दुनिया के सबसे सफल CEO बने टिम कुक

जेफ बेजोस, जकरबर्ग और वॉरेन बफे को भी पीछे छोड़ा, संपत्ति हुई 7400 करोड़ रुपए के पार; जानें कुक और एपल के बारे में सब कुछ

एपल, यानी टेक की दुनिया में बेस्ट का पर्याय। उसके CEO टिम कुक ने इसे लगातार साबित किया है। वो फिर से चर्चा में हैं। वजह, बतौर एपल CEO उनका 10 साल का सफर पूरा हो चुका है और वे दुनिया के सबसे कामयाब CEO घोषित किए गए हैं।

टिम कुक ने 24 अगस्त 2011 को एपल की कमान संभाली थी। तब कंपनी का रेवेन्यू 65 अरब डॉलर, यानी करीब 4.7 लाख करोड़ रुपए था। पिछले 10 साल में उन्होंने एपल को 2 लाख करोड़ डॉलर, यानी 148 लाख करोड़ रुपए की कंपनी बना दिया है।

कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 190.18 लाख करोड़ रुपए है। कमाई के मामले में कुक ने अमेजन के CEO रह चुके जेफ बेजोस और वॉरेन बफे को पीछे छोड़ दिया है। उनकी अपनी संपत्ति भी एक अरब डॉलर, यानी 7400 करोड़ रुपए को पार कर गई है।

इस मौके पर आप टिम कुक और एपल के सफर को पढ़ें, साथ में ये भी कि अब आगे क्या होने वाला है…

टिम कुक की कामयाबी के बाद अब बात एपल की:
आइए जानते हैं कि एपल की शुरुआत कैसे हुई और कैसे वो अलग-अलग समय में यूनीक प्रोडक्ट्स लॉन्च करके दुनिया की दिग्गज कंपनी बन गई…

अब बात आने वाले कल की
एपल अगले महीने कुछ अहम प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। आइए डीटेल में जानते हैं…

आखिर में आपको ये भी बता देते हैं कि टिम कुक गे हैं। ये बात का खुलासा उन्होंने साल 2014 में किया। कुक LGBTQ कम्युनिटी की आर्थिक मदद भी करते रहते हैं। फरवरी 2021 में ही उन्होंने पश्चिमी अमेरिका स्थित यूटा के LGBTQ युवाओं और परिवारों को कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए 10 लाख डॉलर के साथ आईपैड और दूसरे एपल प्रोडक्ट्स डोनेट किए

Related Articles

Back to top button