केंद्रीय मंत्री अजय उर्फ टेनी के विवादित बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार

लखीमपुर में 3 दिन तक चले किसानों के धरने प्रदर्शन के बाद आए केंद्रीय मंत्री अजय उर्फ़ ट्रेनी ने जहां एक ओर किसान नेता राकेश टिकैत पर अमर्यादित बयान दिया है, तो वहीं राकेश टिकैत ने अजय उर्फ टेनी पर पलटवार करते हुए कहा कि आदमी को गुस्सा तो आएगा ही, उसका लड़का पिछले 1 साल से जेल में बंद है उनके घर में भी लड़ाई हो रही है कि उनके इन्हीं बयानों के कारण लड़का जेल में बंद है। 50 हज़ार आदमी किसान अभी 3 दिन लखीमपुर खीरी में रहे, जिसमें अजय टैनी का ही नाम प्रमुखता से रहा 120 बी का मुजरिम है। कहीं किसी को बोलने  खांसने तो दोगे देश में बोलने की तो आजादी है… और जो उनके भाव हैं जो व्यक्ति जिस नस्ल का होता है, उसकी जुबान से वही तो बात निकलेगी, उसी भाषा में अपनी बात कहेगा। इस पर हमारा कोई स्टैंड नहीं है, अगर इस तरह के बयानों पर हम स्टैंड लेने लगे, तो हम तो रोज सड़कों पर ही रहेंगे। हमारा अपना अलग स्टैंड है, हम उन्हीं की जमीन पर 50000 आदमी 3 दिन तक वहां रहे और बहुत शांति पूर्ण तरीके से रहे। हमने वहीं अपना परिचय दिया, हम लोग शांतिपूर्वक आंदोलन करने वाले लोग हैं। अजय मिश्र टेनी जैसे लोग गलत बयानबाजी करके आपस में झगड़े कर आते हैं। पहले भी उन्होंने गलत बयान बाजी करी, जिससे अपने घर का भी इलाज (नुकसान) करते हैं। लोग अपना लड़का फतवा दिया, उसको सहारा देकर कहा कि जाओ भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दो। उसका लड़का भी तो इसी केस में बंद है। हमारा कहना है कि जो अपने घर का ही नहीं है, तो वह दूसरों के क्या हो सकते हैं। खराब आदमी के खिलाफ हमने तो पहले ही दिन कहा था कि जो गलत आदमी हो उस से 21 फीट की दूरी पर चलना चाहिए, हम तो गलत आदमी के नजदीक भी नहीं जाते। उनकी बर्खास्तगी के सवाल पर चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि अगर वह बर्खास्त नहीं हुआ तो हम क्या कर सकते हैं, लेकिन हम अपनी बात करते रहेंगे बर्खास्त करना ना करना सरकार का काम है। जिस पार्टी में वह शामिल है, उसका काम है, लेकिन हम अपनी बात पूरे देश भर में जहां पर भी आंदोलन धरना प्रदर्शन होगा, तो लखीमपुर खीरी का नाम सबसे पहले लिया जाएगा, जब तक यह नहीं हटेगा। यह  खतरनाक मुजरिम बाहर रहेगा तो कभी भी हरकत कर सकता है।

 

Related Articles

Back to top button