आजम खान के गढ़ में BJP और सपा में कांटे की टक्कर

रामपुर. उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष (Zila Panchayat President Chunav) का चुनाव शनिवार को हो रहा है. जिला पंचायत चुनावों के बाद से ही सूबे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी थी. उधर, सपा सांसद आजम खान के गढ़ रामपुर (Rampur) में भाजपा और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने के आसार हैं. जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान की निष्पक्षता पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग के प्रेक्षक भी पहुंच गए हैं.

बता दें कि रामपुर में 34 सदस्यों वाली जिला पंचायत में अध्यक्ष पद पर भाजपा के ख्याली राम लोधी और सपा की नसरीन जहां के बीच मुकाबला कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं. सपा के पास 11, भाजपा के पास 7, निर्दलीय 11, कांग्रेस-2, बसपा-2, और 1 संयुक्त किसान मोर्चा है, जबकि जिला पंचायत में बहुमत के लिए 18 सदस्यों का आंकड़ा चाहिए. इसके साथ ही वार्ड चार से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते अमरजीत सिंह भी चुनाव मैदान में मौजूद रहकर मुकाबले को त्रिकोणात्मक बनाने में जुटे हुए हैं. जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान कलक्ट्रेट में डीएम कोर्ट में होगा.

Related Articles

Back to top button