बाघ ने ली युवक की जान

माधोटांडा क्षेत्र राजपुर सिमरा का निवासी कमालुद्दीन उर्फ सोनू पुत्र उस्मान 25  मोतियाघाट के समीप अमन के जानवरों की गौढ़ी पर काम करता था। सुबह के लगभग 10 बजे शारदा नदी पार इंडो नेपाल सीमावर्ती गाँव राघवपुरी के समीप ग्रामीणों के साथ खेत में घास  काट रहा था। खेत में घास काटते वक्त अचानक बाघ ने हमला कर दिया। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने चीख पुकार सुनकर पीछा किया। बाघ युवक को घसीटते हुए ले जा रहा था। रास्ते में शरीर खून देखते हुए पीछा किया। तो मृतक अवस्था में छोड़ दिया।। रामनगर निवासी सुरेश शर्मा, सुभाष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर सम्पुर्णानगर उत्तर खीरी वन प्रभाग रेंजर व हजारा पुलिस को फोन कर बाघ के हमले की जानकारी दी।
मौके पर हजारा पुलिस और वन विभागीय अधिकारी पहुंचकर घटनास्थल की मुआयना किये। हजारा पुलिस के राजवीर परमार व संजय तोमर टीम के साथ पहुंचकर मृतक कमालुद्दीन के शव को कब्जे में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button