इस साल कोरोना ने किया 577 बच्चों को अनाथ

कोरोना के कहर ने दूसरी लहर में देश के 577 मासूमों के माता-पिता को उनसे छीन लिया. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राज्य द्वारा भेजे गए आंकड़ों के आधार पर अनाथ बच्चों का डाटाबेस तैयार किया है. इसके मुताबिक 1 अप्रैल 2021 से 25 मई 2021 के बीच सभी राज्यों से 577 ऐसे बच्चों का पता चला है जिनके माता-पिता दोनों कोरोना की चपेट के कारण मौत की मुंह में चले गए हैं. केंद्र सरकार इन अनाथ हुए बच्चों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इसे लेकर राज्यों के संपर्क में हैं. मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्य पहले ही कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी उठाने और उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने का ऐलान कर चुके हैं.

केंद्र सरकार हरसंभव मदद देगी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यों से मिली रिपोर्ट का हवाला देते हुए मंगलवार को कहा कि एक अप्रैल से 577 बच्चे कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में अपने माता-पिता के निधन के कारण अनाथ हो गए. उन्होंने कहा कि सरकार कोविड के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले हर बच्चे के संरक्षण एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. ईरानी ने ट्वीट किया, भारत सरकार हर उस बच्चे का सहयोग एवं संरक्षण करने के लिए प्रतिबद्ध है जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है. राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से जानकारी दी गई है कि एक अप्रैल से 577 बच्चों के माता-पिता की कोरोना के कारण मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button